कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाई, अमीन के खिलाफ शिकायत
बागपत, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मे बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनाें ने किसान की माैत का आराेप राजस्व विभाग के कर्मचारी पर लगाया है। तहसील क्षेत्र के डोला गांव निवासी किसान चंद्रबाेस (52)
म्रतक किसान चंद्रबोस का फाइल फ़ोटो


बागपत, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मे बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनाें ने किसान की माैत का आराेप राजस्व विभाग के कर्मचारी पर लगाया है।

तहसील क्षेत्र के डोला गांव निवासी किसान चंद्रबाेस (52) का शव रविवार को उनके ही खेत पर पीपल के पेड़ से लटका हुआ मिला है। सूचना पाकर सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की पूछताछ में परिजनाें ने बताया कि किसान चंद्रबोस पर बैंक व किसान कार्ड का लाखों रुपये ऋण है। किसान आर्थिक तंगी के कारण कर्ज जमा नहीं कर पाया। रिकवरी के लिए बैंक ने आरसी जारी कर दी। राजस्व विभाग की टीम एक सप्ताह से ऋण जमा करने के लिए दबाव बना रही थी। किसान को जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी। बेज्जती से बचने के लिए किसान ने घर से निकलना भी बंद कर दिया था। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम उनको पकड़कर ले गयी और उन्हें खुब बेज्जत कर वापस छोड़ दिया। किसान अपनी बेज्जती सहन नहीं कर पाया और फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनाें ने राजस्व विभाग के अमीन के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है।

इस मामले काे जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने संज्ञान में लिया है। उनका कहना है कि मामले काे गंभीरता से लेकर जांच करायी जाएगी।इसमें अगर राजस्व विभाग का काेई भी कर्मचारी दाेषी पाया गया ताे उसके खिलाफ कठाेर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी