Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 31 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिला स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नवनिर्वाचित कार्यसमिति से रविवार को झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने मुलाकात कर सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात रविंद्र भवन में हुई, जहां मंत्री ने अध्यक्ष संजय चौबे सहित पूरी टीम को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज राज्य के विकास की रीढ़ है और चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारी, प्रशासन और सरकार के बीच एक मजबूत कड़ी की तरह कार्य करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा और ऊर्जावान टीम व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
मंत्री दीपक बिरुवा ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार व्यापारियों और उद्यमियों के विकास के लिए सदैव तत्पर है और हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने सभी को मिलकर सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक