Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पुलिस ने कार में सवार चार लोगों को बचाया
फतेहाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। जाखल क्षेत्र के धारसूल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिसमें सवार युवक अमन और पालतू कुत्ते की मौत हो गई। फतेहाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कार में फंसे तीन लोगों और एक दो वर्षीय बच्ची को सुरक्षित बचा लिया।
पुलिस सूत्राें के अनुसार, फतेहाबाद के डीएसपी रोड निवासी अमन, उसके पिता नरेश कुमार, मां नीतू रानी, भाभी दामिनी, भतीजी नव्या और डॉग बफी डिजायर कार में सवार होकर जाखल की ओर से भूना होते हुए फतेहाबाद आ रहे थे। इसी दौरान गांव धारसूल के पास कार गड्ढे में गिर गई। जाखल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि उसी समय डॉग स्क्वाड प्रभारी उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह व सिपाही हरदीप सिंह, टीम सहित एक सर्च अभियान के लिए जा रहे थे। रास्ते में गांव धारसूल के निकट एक महिला ने व्याकुल अवस्था में सहायता की पुकार लगाई, जिसने बताया कि कुछ ही दूरी पर एक कार पानी में पलट चुकी है और उसमें एक परिवार फंसा हुआ है। स्थिति की गंभीरता और मानवीय पक्ष को समझते हुए, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिना एक क्षण गंवाए, जान की परवाह किए बिना, अधिकारी ओमवीर व सिपाही हरदीप ने पानी में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने कार सवार दो पुरुष, एक महिला और एक नन्ही बच्ची को सकुशल बाहर निकाला और उन्हें तत्काल जाखल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि कार में कुल पांच लोग और एक पालतू डॉगी सवार थे। अमन कुमार, नरेश कुमार, नीतू रानी, दामिनी, नव्या और डॉगी बफी। दुर्भाग्यवश, युवक अमन ड्राइवर सीट पर फंसे रहे और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। बफी भी इस हादसे में अपनी जान न बचा सका। फतेहाबाद पुलिस ने इस दु:खद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा अपनी डॉग स्क्वाड टीम के निस्वार्थ कार्य, साहसिक प्रयास और जनसेवा भावना की प्रशंसा की है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा