बीजापुर विधायक ने अवैध रेत परिवहन को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बीजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम इलाके से तेलंगाना और महाराष्ट्र में हो रहे अवैध रेत परिवहन को लेकर कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। विधायक विक्रम मंडावी ने रव‍िवार को बताया क
अवैध रेत परिवहन को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


बीजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम इलाके से तेलंगाना और महाराष्ट्र में हो रहे अवैध रेत परिवहन को लेकर कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी ने मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। विधायक विक्रम मंडावी ने रव‍िवार को बताया कि ज्ञापन में ग्राम तिमेड़, चन्दूर और तारलागुड़ा में रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा है। उनका कहना है कि भाजपा नेता और स्थानीय ठेकेदार गौतम राव पर 28 लाख रुपये का जुर्माना लगने और रेत जब्त होने के बाद भी अवैध परिवहन नहीं रुका है। बिना फीट पास और नाप-तौल के प्रतिदिन दर्जनों ट्रक रेत की तस्करी कर रहे हैं। इससे सरकार को रॉयल्टी के रूप में भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। स्थानीय स्तर पर रेत की कमी से प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे सरकारी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि भोपालपटनम की सभी रेत खदानों का ठेका एक ही व्यक्ति को कैसे मिल गया। विधायक मंडावी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे