Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- महा रविवार पर सूर्य कुंड पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अयोध्या, 31 अगस्त (हि.स.)। महा रविवार को दर्शन नगर स्थित सूर्य कुंड मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं के साथ संतों का समूह भी कुंड में स्नान कर सूर्य देव का दर्शन-पूजन कर रहा है।
महारविवार ( बड़का इतवार) पर दर्शन नगर स्थित पौराणिक सूर्यकुंड पर भव्य मेला भोर की किरणों से शुरु होता है और देररात्रि को संपन्न होता है। इस संदर्भ में श्री हनुमानगढ़ी नाका के महंत श्री रामदास महाराज ने सूर्यदेव के उपासना के उपरांत बताया कि भगवान सूर्य समस्त ब्रह्मांड की आत्मा हैं , जिनसे पृथ्वी पर जीवन संभव है , और वे ही सृष्टि के कर्त्ता - धर्ता हैं। उन्होंने बताया कि सूर्य ही वह प्रेरक हैं । जो सभी को प्रकाश , ऊर्जा और जीवन प्रदान करते हैं l उन्हें भगवान का नेत्र माना गया है और उनके किरणें ही उनका अश्व है जो चारों दिशाओं में फैली है ।
कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सूर्यकुंड में दर्शन और स्नान करने के लिए पहुंचने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए सुुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए जिले के अन्य थानों का भी सहयोग लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय