बिहार में एक दिन का सबसे ज्यादा सिजेरियन का रिकॉर्ड अररिया सदर अस्पताल के नाम
अररिया 31 अगस्त(हि.स.)। अररिया सदर अस्पताल लोवर सेगमेंट ने सिजेरियन सेक्शन में रिकॉर्ड स्थापित किया।एक दिन में सबसे ज्यादा एलएससीएस का रिकॉर्ड अररिया सदर अस्पताल के नाम रहा।पूरे बिहार में किसी भी जिला अस्पताल का यह रिकॉर्ड पहले 13 ऑपरेशन का था,जिसे अ
अररिया फोटो:सदर अस्पताल


अररिया 31 अगस्त(हि.स.)। अररिया सदर अस्पताल लोवर सेगमेंट ने सिजेरियन सेक्शन में रिकॉर्ड स्थापित किया।एक दिन में सबसे ज्यादा एलएससीएस का रिकॉर्ड अररिया सदर अस्पताल के नाम रहा।पूरे बिहार में किसी भी जिला अस्पताल का यह रिकॉर्ड पहले 13 ऑपरेशन का था,जिसे अररिया सदर अस्पताल ने तोड़ दिया।एक दिन में सबसे ज्यादा एलएससीएस का रिकॉर्ड 20 ऑपरेशन का रहा।

सदर अस्पताल में पदस्थापित सर्जन डॉ जितेंद्र प्रसाद ने 15 और ऑपरेशन थियेटर इंचार्ज डॉ संजय कुमार ने 5 सफल एलएससीएस ऑपरेशन किया।मैटरनल ओटी में जहां 15 ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।वहीं मॉडल ओटी में 5 ऑपरेशन किया गया।सर्जन डॉ जितेंद्र प्रसाद और डॉ संजय कुमार के सहयोगी के रूप में नाजिया प्रवीण,काजल कुमारी, एएनएम प्रियंका के साथ अनेस्थेटिस्ट डॉ ओपी मंडल ने इस रिकॉर्ड को स्थापित करने में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया।

एलएससीएस को लेकर डॉ जितेंद्र प्रसाद और डॉ संजय कुमार ने रविवार को बताया कि लोअर सेगमेंट सिजेरियन सेक्शन यह एक प्रकार की सर्जिकल प्रसव प्रक्रिया है जिसमें मां के पेट और गर्भाशय के निचले हिस्से में चीरा लगाकर बच्चे को बाहर सुरक्षित निकाला जाता है।यह रिकॉर्ड अब तक एक दिन में बिहार में किसी भी जिला अस्पताल के लिए 13 का था,लेकिन अररिया सदर अस्पताल के एमओटी और मॉडल ओटी में एक दिन में 20 सफल सिजेरियन किया गया,जो एक दिन में एलएससीएस का बिहार में रिकॉर्ड है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर