तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;} धनबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। धनबाद में कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत लिलोरी स्थान से पहले गया पुल के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति क
घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

धनबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। धनबाद में कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत लिलोरी स्थान से पहले गया पुल के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कतरास पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार आठ लेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार जाहिद नामक युवक सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है।

मृतक का फुफेरा भाई कादर खान ने बताया कि वह अपने ममेरे भाई जाहिद के साथ कपड़ा फेरी का काम करता है। हादसे के वक्त दोनों ऑटो से कतरास जा रहे थे। जाहिद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का रहने वाला था। वर्तमान में वह धनबाद के नया बाजार में रहकर कपड़ा फेरी का काम करता था।

कतरास पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, धनबाद भेज दिया है। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा