Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर रविवार को आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर एवं फिट इंडिया के तहत मोर खेल मोर गौरव संडे ऑन साइकिल रैली आयोजित की गई। साइकिल रैली में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
फिटनेस और खेलों को बढ़ावा देने के संदेश के साथ फिट इंडिया साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली विश्राम गृह से शुरू होकर चौक-चौराहे से होते हुए सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल खेल मैदान तक पहुंची। सांसद महाराज ने साइकिल रैली का नेतृत्व करते हुए साइकिल चलाकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान सभी ने स्वस्थ रहने और आगे बढ़ने का संदेश दिया। रैली में अलग-अलग आयु वर्ग के लोग मौजूद रहे। तत्पश्चात शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांसद महाराज ने सर्विस कर खेल का शुरुआत की।
इस अवसर पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जयंती पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सासंद खेल महोत्सव मनाया गया और खेल महोत्सव के माध्यम से प्राचीन खेलों को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। खेल प्रतिभा केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम ही नहीं बल्कि मित्रतापूर्ण भावनाओं को प्रोत्साहित करने का जरिया भी है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आज खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अभ्यास ही सफलता की कुंजी है, इसलिए खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने स्कूलों में वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसे खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। साथ ही कहा कि खेल क्षेत्र में करियर के लिए बहुत से अवसर हैं, इसके लिए निरंतर मेहनत और समर्पण की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में रस्साकसी बालक वर्ग में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर विजेता, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बलरामपुर उपविजेता, हायर सेकेंडरी स्तर में सेजस अंग्रेजी माध्यम बलरामपुर विजेता, संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक दर्रीडीह उपविजेता, बालिका वर्ग में शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर विजेता, शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर उपविजेता रही।
इसी प्रकार कबड्डी पुरुष वर्ग में ग्रामीण टीम भनौरा विजेता, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बलरामपुर उपविजेता, कबड्डी महिला वर्ग में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर विजेता, शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर उपविजेता, हायर सेकेंडरी स्तर कबड्डी प्रतियोगिता बालक में सेजस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर विजेता, संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपविजेता, हायर सेकेंडरी स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीडीह विजेता, सेजस अंग्रेजी माध्यम बलरामपुर उपविजेता, पुरुष वर्ग बॉलीवाल प्रतियोगिता में टाउन टीम बलरामपुर विजेता, मरियमपारा बलरामपुर उपविजेता, वॉलीबॉल महिला वर्ग में शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर विजेता, महाविद्यालय बलरामपुर उपविजेता, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेजस हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर प्रथम, सेजस जरहाडीह द्वितीय, वाग्देवी पब्लिक स्कूल बलरामपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को सांसद चिन्तामणि महाराज ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित, जिला खेल अधिकारी मारकूस कुजूर, जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्र, अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय