बाबूलाल सहित कई भाजपा नेताओं ने दी ध्रुव नारायण सिंह को श्रद्धांजलि
पलामू, 30 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को डालटनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के दिवंगत पिता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक सरसंघ चालक ध्रुव नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और
सर्किट हाउस में बाबूलाल मरांडी


पलामू, 30 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को डालटनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के दिवंगत पिता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक सरसंघ चालक ध्रुव नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा, कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक बिरांची नारायण, पूर्व विधायक अनंत ओझा सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।

मौके पर मीडिया से बात करते हुए आशा लकड़ा ने कहा कि दिवंगत ध्रुव नारायण सिंह संघ के पुराने सहयोगी रहे हैं और संगठन के प्रति उनके समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इससे पहले सर्किट हाउस में बाबूलाल मरांडी ने रिम्स-2 मामले में कहा कि जिस जगह पर निर्माण किया जाना है वह खेती वाली जमीन है। सरकार पलामू, हजारीबाग, टाटा, दुमका और धनबाद जैसे इलाके में में रिम्स-2 बनाए। लेकिन मौजूद मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को सुधारे। मीडिया के सवाल के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बालू घाट पंचायतों की है। बालूघाट संचालन की जिम्मेवारी ग्राम सभा को दे देनी चाहिए, ताकि पंचायत को मजबूत किया जा सके। अभी बड़े-बड़े कारोबारियों के हाथों में बालू घाट दिया जा रहा है। बालूघाटों में चोरी किसी से छुपी हुई नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार