Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 30 अगस्त (हि.स.)। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की लॉ इंफोर्समेंट विंग की टीम शनिवार को आरएस पुरा एवं सुचेतगढ़ क्षेत्र में खाद केंद्रों, दवा व बीज केंद्रों में पहुंच कर सेंपल एकत्र करने के साथ-साथ गुणवत्ता की भी जांच की।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की लॉ इंफोर्समेंट विंग के असिस्टेंट डायरेक्टर कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में पहुंची टीम ने क्षेत्र के गांव बडैयाल काजिया, फत्तू चक, बासपुर, अब्दुलिया के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में खाद, दवा एवं बीज केंद्रों का दौरा किया और गुणवत्ता की जांच करने के साथ-साथ सैंपल भी एकत्रित किये ताकि क्षेत्र के किसानों को बेहतर किस्म के खाद, बीज तथा दवा मिल सकें।
इसके साथ ही उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि वह क्षेत्र के किसानों को बेहतर किस्म का बीज एवं अन्य कृषि वस्तुएं उपलब्ध करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जहां तक कि उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। इस मौके पर इंस्पेक्टर नाजिश अल्ताफ के साथ-साथ टीम के अन्य सदस्य भी शामिल रहे। इस मौके पर असिस्टेंट डॉक्टर लॉ एंड एनफोर्समेंट कुलदीप सिंह ने कहा कि अगर बीज, खाद या दवा के मामले में किसान वर्ग के साथ कोई ठगी होती है तो तुरंत इसकी शिकायत विभाग को की जाए। लॉ इंफोर्समेंट विंग को भी सूचित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि उनकी टीम की तरफ से आज क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया गया है और गुणवत्ता की जांच करने के साथ-साथ सैंपल भी एकत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के निर्देशक अनिल गुप्ता तथा निदेशक लॉ एनफोर्समेंट सरदार बलबीर सिंह के निर्देशों पर इस अभियान को आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह