अंतिम जोहार यात्रा के लिए झामुमो ने की प्रभारियों की घोषणा
खूंटी, 30 अगस्त (हि.स.)। दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में आहूत अंतिम जोहार यात्रा के सफल आयोजन को लेकर जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद की अध्यक्षता में शनिवार को बैेठक का आयोजन किया गया। बैठक में तोरपा के विधाायक सुदीप गुड़िया और खूंटी के विधायक रामसूर्
शिबू सोरेन की स्मृति झामुमो खूंटी में निकालेगा अंतिम जोहार यात्र


खूंटी, 30 अगस्त (हि.स.)। दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में आहूत अंतिम जोहार यात्रा के सफल आयोजन को लेकर जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद की अध्यक्षता में शनिवार को बैेठक का आयोजन किया गया।

बैठक में तोरपा के विधाायक सुदीप गुड़िया और खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा भी मौजूद थे। बैठक में कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और प्रखंड प्रभारियों का मनोनयन किया गया। बताया गया कि अंतिम जोहार यात्रा रनिया प्रखंड की सभी पंचायतों से होकर तोरपा पहुंचेगी और तोरपा से कर्रा, खूंटी, अड़की पहुंचेगी। अड़करी में कार्यक्रम का समापन होगा।

मौके पर जिला सचिव सुशील पाहन, केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, भोला लाल, वीरेन कंडुलना, उपाध्यक्ष गुलशन सिंह मुंडा, सनिका बोदरा, अमरनाथ मुंडा जिला प्रवक्ता मनोज मंडल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा