हाईवा की चपेट में आकर छात्रा की मौत, सड़क जाम
पलामू, 30 अगस्त (हि.स.)। पलामू के हरिहरगंज से सटे बिहार राज्य के अंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार के निकट एनएच-139 पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें किशुनपुर गांव निवासी उपेंद्र मेहता की 19 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की मौत अनियंत्रित हाईवा क
छात्रा चांदनी कुमारी


पलामू, 30 अगस्त (हि.स.)। पलामू के हरिहरगंज से सटे बिहार राज्य के अंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार के निकट एनएच-139 पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें किशुनपुर गांव निवासी उपेंद्र मेहता की 19 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की मौत अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से हो गई। बताया जाता है कि बीए पार्ट-2 की छात्रा चांदनी हरिहरगंज लाइब्रेरी से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सड़क जाम, उठी मुआवजा और हाईवा परिचालन बंद करने की मांग

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 139 को जाम कर दिया। आक्रोशितों की मांग है कि दिन में हाईवा परिचालन पूरी तरह बंद किया जाए तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। परिजनों का कहना है कि चांदनी अत्यंत मेधावी छात्रा थी और पढ़-लिखकर बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती थी। उसकी मौत से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।

प्रशासन का मौके पर कैंप, ग्रामीणों को मनाने में जुटे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही कुटुंबा सीओ चंद्रप्रकाश, इंस्पेक्टर कुटुंबा, कुटुंबा थाना अध्यक्ष इमरान आलम, अंबा पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और कैंप कर रहे हैं। अधिकारी लगातार ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक जाम जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार