Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 30 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के जेल आईजी आइपीएस सुदर्शन मंडल ने शनिवार को मेदिनीनगर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया। सेंट्रल जेल परिसर पहुंचने पर कारा आरक्षियों ने जेल आईजी को सलामी दी। सलामी के बाद जेल आईजी ने जेल के अधिकारियों के साथ बैठक की और बंदियों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया।
निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में अभी कई कुख्यात अपराधी बंद हैं। इस दौरान गुटबाजी न हो इसको रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
वहीं जेल के क्षमता को लेकर उन्होंने कहा कि मॉडर्न जेल मैनुअल के अनुसार मेदिनीनगर सेंट्रल जेल को 50 एकड़ भूमि चाहिए, इसे लेकर जेल के पीछे वाले हिस्से में जेल परिसर का विस्तार किया जाएगा। जेल आईजी ने जेल की सफाई और खाने की गुणवत्ता पर अपनी संतुष्टि जाहिर की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार