बसपा की तरफ से आरएस पुरा जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से शनिवार को आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में बाढ़ के कारण बने मौजूद हालातों पर चर्चा की गई। पार्टी की
बसपा की समीकशा बैठक में भाग लेते पारटी नेता््


जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से शनिवार को आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में बाढ़ के कारण बने मौजूद हालातों पर चर्चा की गई।

पार्टी की जिला विकास परिषद चुनाव की उम्मीदवार रही पार्टी नेत्री स्वर्ण लता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर धर्मवीर सिंह अशोक मुख्यतौर पर उपस्थित रहे। इसके अलावा बसपा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा के साथ-साथ जिला प्रधान तरसेम लाल सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर धर्मवीर सिंह अशोक ने जम्मू कश्मीर में बाढ़ के कारण बने मौजूद हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर लोगों से संपर्क करें तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में स्थिति काफी खराब है। वहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने में भी पूरी मेहनत तथा जिम्मेदारी के साथ काम करें।

उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देशों पर वह जम्मू कश्मीर में लगातार भ्रमण कर रहे हैं और विधानसभा स्तर पर बैठकों का आयोजन कर पार्टी को मजबूत करने हेतु चर्चा की जा रही है। इस मौके पर बसपा के प्रदेश प्रमुख दर्शन राणा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बने हालातों को लेकर बसपा कार्यकर्ता प्रदेश के हर एक जिले में सक्रिय रूप में काम कर रहे हैं और लगातार लोगों के संपर्क में हैं। उन्होंने इस मौके पर सरकार से मांग करते हुए कहा कि मूसलाधार बारिश तथा बाढ़ के कारण जिन लोगों को नुकसान हुआ है उन्हें सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए विशेष पैकेज की घोषणा होनी चाहिए। बसपा नेत्री स्वर्ण लता ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का बैठक में स्वागत किया और कहा कि महिला कार्यकर्ता भी लोगों के बीच पहुंचे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह