Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 30 अगस्त (हि.स.)। भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने शनिवार को आरएस पुरा क्षेत्र के गांव बडैयाल ब्राह्मणा तथा हंसू चक का दौरा कर पिछले दिनों आई भयानक बाढ़ के कारण नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की और लोगों को विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार लोगों के साथ खड़ी है और उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल तथा विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम आरएस पुरा अनुराधा ठाकुर एवं भाजपा नेता भी मौजूद रहे। सांसद जुगल किशोर शर्मा पहले क्षेत्र के गांव बडैयाल ब्राह्मणा देरिया में पहुंचे जहां पर लोगों ने बताया कि पिछले दिनों आई भयानक बाढ़ के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। गांव की अधिकतर सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं तथा धान की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में बिजली सप्लाई भी ठप पड़ी हुई है।
गांव के लोगों ने सांसद से अपील करते हुए कहा कि सबसे पहले गांव में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों में सुधार करने की जरूरत है ताकि लोग अपने खेतों की तरफ जा सकें। इसके साथ ही लोगों ने मुआवजे का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है उन्हें सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिलना चाहिए तथा किसानों के लोन माफ होने चाहिए। इसके बाद सांसद जुगल किशोर शर्मा सीमावर्ती गांव हंसू चक में पहुंचे जहां पर लोगों ने कहा कि गांव को जाने वाले मुख्य पुल का आधा हिस्सा बाढ़ में बह जाने के कारण गांव का संपर्क टूट चुका है जिसके चलते पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द होना चाहिए।
इसके अलावा खेतों को जाने वाली सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस जाने के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इस मौके पर सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से जम्मू कश्मीर के हालातों पर नजर बनाए हुए है और जल्द केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं और अपनी तरफ से भी वह सारी रिपोर्ट सरकार के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को देंगे। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण आरएस पुरा का सीमावर्ती क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है और खासकर गांव बडैयाल ब्राह्मणा तथा हंसू चक में अधिक क्षति पहुंची है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल तथा विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत ने सांसद से कहा कि मूसलाधार बारिश एवं बाढ के कारण के कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और धान की फसल लगभग तबाह हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से ही क्षेत्र के लगातार दौरे कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। विधायक ने कहा कि इससे पहले इतनी भयानक बाढ नहीं देखने को मिली और प्रशासन की भूमिका भी काफी बेहतर रही और प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह