किसी भी हाल में बाधित न हो मध्याह्न भोजन  योजना : बीडीओ
खूँटी, 30 अगस्त (हि.स.)। प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटी के कार्यालय कक्ष मे शनिवार को, प्रखंड स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ ज्योति कुमारी ने की। झारखंड राज्य पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना समिति रांच
किसी भी हाल में बाधित न हो मध्याह्न भोजन  योजना: ज्योति कुमारी


खूँटी, 30 अगस्त (हि.स.)। प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटी के कार्यालय कक्ष मे शनिवार को, प्रखंड स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ ज्योति कुमारी ने की।

झारखंड राज्य पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना समिति रांची और जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बाधित न हो। उन्‍होंने नियमित रूप से मध्याह्न भोजन का संचालन करने का निर्देश कर्मियों को दिया।

मौके पर उन्‍होंने कहा कि मध्याह्न भोजन का संचालन मेन्‍यू के अनुसार ही प्रति कार्य दिवस पर निश्चित हो। सप्ताह में दो दिन अंडा और शेष दिन हरी सब्जी अनिवार्य रूप से दिया जाना सुनिश्चित करें। द्वितीय त्रैमासिक का चावल सभी विद्यालयों को वितरित किया जा रहा है। मौसम को देखते हुए सभी विद्यालय प्रधान यह सुनिश्चित करें की विद्यालयों और रसोईघर के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो।

बैठक में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी खूंटी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक अध्यक्ष एवं संयोजिका प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी खूंटी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम, प्रखंड साधन सेवी विजय कुमार शर्मा, शिक्षक रघुनाथ महतो ,अनीता पूर्ति, एमडीएम कोषांग के प्रकाश पूर्ति उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा