राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत वरिष्ठ नागरिकों की हुई पैदल चाल स्पर्धा
जगदलपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुरू तीन दिवसीय खेल स्पर्धाओं की श्रृंखला में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज शनिवार को स्थानीय प्रियदर्शिनी स्टेडियम में वरिष्ठ नागरिकों का पैदल चा
वरिष्ठ नागरिकों की हुई पैदल चाल स्पर्धा


जगदलपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुरू तीन दिवसीय खेल स्पर्धाओं की श्रृंखला में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज शनिवार को स्थानीय प्रियदर्शिनी स्टेडियम में वरिष्ठ नागरिकों का पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जिसके तहत 400 मीटर पैदल चाल स्पर्धा पुरूष वर्ग में एचवाय कुकड़े ने प्रथम, दीपक नाथन ने द्वितीय तथा रामनाथ ईश्वर ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में पदमिनी मौर्य ने प्रथम, कलावती मौर्य ने द्वितीय और मनीता राज ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसके पश्चात 8 से 17 वर्ष आयु समूह के बालक एवं बालिका वर्ग का कराते स्पर्धा सम्पन्न हुई, जिसमें 8 वर्ष, 10 वर्ष, 12 वर्ष, 14 वर्ष और 14 से अधिक आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने कराते में अपनी प्रतिभा दिखाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे