गुवाहाटी में ड्रग इंस्पेक्टर के घर सीएम विजिलेंस का छापा
गुवाहाटी, 30 अगस्त (हि.स.)। असम की राजधानी गुवाहाटी के रुक्मिणीगांव इलाके में सीएम विजिलेंस की टीम ने शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर के घर समेत विभिन्न स्थानाें पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुनंदा अपार्टमेंट के बी-ब्लॉक की 402 नंबर फ्लैट में की गई, जो ड्रग इ
गुवाहाटी में ड्रग इंस्पेक्टर के घर सीएम विजिलेंस का छापा


गुवाहाटी, 30 अगस्त (हि.स.)। असम की राजधानी गुवाहाटी के रुक्मिणीगांव इलाके में सीएम विजिलेंस की टीम ने शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर के घर समेत विभिन्न स्थानाें पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुनंदा अपार्टमेंट के बी-ब्लॉक की 402 नंबर फ्लैट में की गई, जो ड्रग इंस्पेक्टर पंकज काकति का है।

शनिवार की सुबह से ही 7-8 अधिकारियों की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में तलाशी अभियान चला रही है।

सूत्रों के अनुसार, काकति के गुवाहाटी में चार अलग-अलग स्थानों पर जमीन और संपत्तियां हैं। उन्होंने लोखरा में भी एक विशाल बहुमंजिला इमारत बनाकर किराये पर दी है। बताया गया कि पंकज काकति इससे पहले शोणितपुर जिले में पदस्थापित थे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश