Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतमबुद्ध नगर, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस तृतीय के प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने शनिवार बताया कि ग्राम गढ़ी चाैखंडी निवासी देवेंद्र ने शुक्रवार रात काे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्हाेंने बताया कि बेटा अनुराग मौर्य (21) बीती रात घर के सामने सड़क पर खड़ी बाइक पर बैठा था। इसी दाैरान एक टैंपो चालक बेटे को टक्कर मारकर भाग निकला। घायल बेटे काे इलाज के लिए कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी माैत हाे गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
इसी तरह थाना कासना में जय ओम ने रिपाेर्ट दर्ज कराई कि उनका बड़ा भाई शाहजहांपुर निवासी हरिओम ट्रक चालक था। 28 अगस्त की रात को भाई मंगोलिया मार्केट क्लोजिंग प्राइवेट लिमिटेड का माल ट्रक में भरकर पलवल जा रहे थे। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के सिरसा कट के पास ट्रक में कुछ खराबी आ गई। इस दाैरान सड़क किनारे वाहन काे खड़ा किया और नीचे उतरकर ट्रक की जांच करने लगे। तभी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इलाज के दाैरान भाई की अस्पताल में माैत हाे गई। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी