Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 30 अगस्त (हि.स.)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए टोहाना व फतेहाबाद की अलग-अलग टीमों ने शनिवार को एक मेडिकल स्टोर संचालक सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सीआईए टोहाना टीम ने युवक को काबू कर उसके पास से 500 नशीली गोलियों बरामद की। सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि अपराध अनुसंधान शाखा की टीम गश्त के दौरान गांव दमकौरा के नजदीक भाखड़ा नहर पुल पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक आई-20 गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में गाड़ी चालक कपिल पुत्र हेमराज, निवासी वार्ड नंबर 12, कृष्णा कॉलोनी, टोहाना के कब्जे से 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी कपिल के खिलाफ थाना शहर टोहाना में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने असल सप्लायर दिक्षित पुत्र श्रवन निवासी वार्ड 8 किला मोहल्ला टोहाना को भी काबू कर लिया। असल सप्यालर भुटानी मैडिकल हाल के नाम से रतिया रोड टोहाना पर दुकान है। दूसरे मामले में सीआईए फतेहाबाद टीम ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान नशीली गोलियों सहित एक आरोपी को काबू किया है। सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में टीम रतिया-भूना रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया, जिसने पुलिस वाहन देखकर घबराकर भागने का प्रयास किया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही काबू कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान सतनाम सिंह पुत्र अर्जन सिंह, निवासी गांव रायपुर, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई। आरोपी की नियमानुसार तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से 11 पत्तों में कुल 90 नशीली गोलियां बरामद हुई। साथ ही आरोपी का मोटरसाइकिल भी पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा