Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 30 अगस्त (हि.स.)। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में चोरी के आरोप में राहुल भुईंया की हत्या से संबंधित मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे ने सीटी एसपी की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि मृतक राहुल भुईंया को फर्नीचर दुकान से रॉड चोरी करने के आरोप में आरोपितों ने जमकर मारपीट की थी। इसके परिणामस्वरूप राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। इस हत्याकांड के आरोपितों में शुभम शर्मा उर्फ टिंकु, सूरज कुमार रवि और संतोष कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बेसबैट बरामद किया है, साथ ही आरोपियों के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपितों में शुभम शर्मा उर्फ टिंकु, सूरज कुमार रवि, संतोष कुमार, सभी होम पाईप छायानगर, थाना सीतारामडेरा के रहने वाले हैं।
इस विशेष टीम में भोला प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम, जमशेदपुर, इंस्पेक्टर निरंजन कुमार, एएसआई सूरज प्रसाद, युवराज कुमार, जयदेव कुमार दास, विरेन्द्र कुमार मिश्रा, आरक्षी संतोष कुमार और जितेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक