Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 30 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कारा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सबसे पहले विगत बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन और उनकी समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने मंडल कारा-चाईबासा में बंदी कैदियों के लिए सामान्य शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा जैसे कंप्यूटर ज्ञान और सिलाई-कढ़ाई जैसी गतिविधियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आवश्यकतानुसार शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाए, ताकि कारा परिसर में प्रशिक्षण दिया जा सके।
सिविल सर्जन को भी कारागार में चिकित्सक और महिला चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर निर्देश दिया गया। इसके अलावा, कारागार परिसर में पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए मुख्य पाइपलाइन से अलग-अलग नल का संयोजन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सोलर पैनल के लोड के हिसाब से अपग्रेड करने के लिए कार्यपालक अभियंता को भी आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कारागार सुरक्षा से संबंधित सभी उपायों को सुदृढ़ बनाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक