Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 30 अगस्त (हि.स.)। शहर के सनसाईन बैंक्वेट हॉल डोबरोसाई में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ ने राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए शनिवार को चतुर्थ सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि जिला के विभिन्न खेल विद्या के कुल 230 खिलाड़ियों और 30 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सभी अतिथियों का स्वागत संबोधन करते हुए संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि और ओलंपिक संघ के मुख्य संरक्षक सह राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरूवा के समक्ष मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण की मांग रखी।
इस पर मंत्री ने कहा कि संसाधनों की कमी में भी जिले के खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं और जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि जिले में एक मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण हो। ताकि हमारे खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन कर हम सबको गौरवान्वित कर सकें।
वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक सह संरक्षक जगत माझी ने कहा कि खिलाड़ियों को जब भी आवश्यकता होगी वे हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
समारोह में उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त संदीप सिंह मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमन टुटी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को मोमेंटो, टी - शर्ट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
कराटे - प्राजित कालुंडिया,गौरव महतो,नेहा कश्यप, प्रियांशी खंडाइत, श्रेयश्री हेंब्रम, सुप्रिया कुमारी, हर्ष कालुंडिया, भूमिजा पूर्ति, आयन तियु,सौरभ बोयपाई, विशाखा सिंकु, अमानतु शगुन हेम्ब्रम, लॉरेंस पूर्ति सहित अन्य का नाम शामिल है। वहीं रग्बी फुटबॉल में नंदिनी बिरुवा ,सीता देवगम, महेश्वरी तमसोए,अमिशा सवैंया, मेघा हेस्सा, मुक्ता सुंडी, फुटबॉल में जमादार कालुंडिया ,मनीष हेंब्रम,श्याम सिंह लागुरी, जयपाल सिरका, बास्केटबॉल में मुस्कान कालुंडिया, खुशबू पिंगुवा,संजीवनी सवैंया, प्रिया हेंब्रम, स्नेहा हाईबुरु,जयंती टूटी ,सुमित्रा सोनिया, एथलेटिक्स में विक्रम चांपिया ,देवाशीष लोहार, राहुल बोबोंगा, पूजा महतो, सन्नी कोड़ाह, तुरी कांडेयांग, यस्मिता कुमारी गोंड, आर्चरी में रीता सावैंया, चांदमनी कुंकल, विजय पुरती,तुलसी करवा ,गोरवारी केराई, विजय धनवा, जगन्नाथ गागराई सहित अन्य को सम्मानित किसा गया। वहीं योगा में आरित्रा दास,देवीलाल महतो, चित्रा साहा, ताइक्वांडो में खुशी कुमारी गुप्ता, आदित्य चौहान ,आकाश सिंह सोय, अनमोल पांडे, नैना सलूजा, कमल सलूजा, चंचल सोय सहित अन्य, बॉक्सिंग में कनिष्का कुमारी गोराई, हाइड्रिक बालमुचू, अमन राजा, अनुज पूर्ति, सनप्रित सिंह ,सेलाय सोय,वीर सिंह गुईया ,मंजेश प्रधान, शुभम मोदक, प्रकाश मुर्मू सहित अन्य, साइकिलिंग में सामु दोराय, महेंद्र जोंको,कृष्णा महतो ,हरीश जामुदा,सारजोम सुंडी,उदय सुंडी, मरियम हेंब्रम, रवीना हेंब्रम ,सुकांति पूर्ति ,डिबरू हेंब्रम को सम्मानित किया गया।
वहीं सम्मानित होनेवाले कोच में अनुराग शर्मा, शांतनु महतो ,राहुल प्रसाद ,महर्षि महेंद्र सिंकु , गंगाधर नाग,पंकज कुमार सिंह ,निरंजन कुमार दास, अंशु विश्वकर्मा ,एमडी तबरेज हमीद, नीरज बिरुली ,नरेश हेस्सा सहित अन्य का नाम शामिल है।
सम्मान समारोह को सफल बनाने में संरक्षक अनिल खिरवाल, वरीय उपाध्यक्ष मधूसुदन अग्रवाल, नीरज संदवार, गौरीशंकर महतो, पंकज चिरानिया, उपाध्यक्ष बलराज हिंदवार, अनुराग शर्मा सहित अन्य का योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक