Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 30 अगस्त (हि.स.)। टाटा स्टील के कर्मचारियों और अधिकारियों की सहकारी संस्था, दी टिस्को मिल्स कंबाइंड को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की 82वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) टाटा स्टील के इंपैक्ट सेंटर में शनिवार को आयोजित की गई।
सभा की शुरुआत उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की, जिन्होंने अध्यक्ष विनीत कुमार शाह, उपाध्यक्ष दीबा अहमद, सचिव राजेश कुमार चक्रवर्ती और प्रबंधन समिति के अन्य सभी सदस्य का स्वागत किया। इसके बाद, अध्यक्ष विनीत कुमार शाह ने दिवंगत सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। इसके पश्चात्, उन्होंने स्वर्गीय सदस्यों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
संगठन की ओर से इस वर्ष संस्था के 25 साल पुराने सदस्यों को सम्मानित किया गया। बैठक में संस्था की वित्तीय स्थिति और विकास पर चर्चा की गई, जिसमें यह बताया गया कि इस साल लोन की सीमा में बढ़ोतरी की गई है। स्टील ग्रेड, एनएस ग्रेड और टीएसडीपीएल कंपनी के सदस्यों के लिए अब 50,000 रुपये तक का लोन उपलब्ध होगा, जबकि जेसीएपीसीपीएल के सदस्यों को 40,000 रुपये तक का ऋण मिलेगा। इस प्रकार, अब सदस्यों को कुल सात लाख रुपये तक का लोन प्राप्त होगा।
इस साल संस्था द्वारा सर्वाधिक लाभांश, यानी 3,725 रुपये प्रति सदस्य वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सभी उपस्थित सदस्य को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) और 300 रुपये का जलपान कूपन भी दिया जाएगा।
आमसभा में प्रबंधन समिति के सदस्य राजन पांडेय, बिपुल कुमार सिंह, मुक्ति कांत मोहंती, नितेश कुमार, संतोष कुमार मोहंती तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में कुन्तला बंदोपाध्याय ने सभा का समापन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक