Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 30 अगस्त (हि.स.)। सिदगोड़ा थाना में पदस्थापित दरोगा की ओर से एक खुदरा दुकानदार को गाली देने का मामला सामने आया है। गाली देने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके बाद उसने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह से संपर्क किया और पूरा मामला बताया। दुकानदार ने विकास सिंह को गाली देने का वीडियो भेजा और दुख प्रकट किया।
भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने इस वीडियो को जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडे को भेजते हुए घटना की गंभीरता पर जोर दिया। तंज कसते हुए उन्होंने एसएसपी से अनुरोध किया कि अगर संभव हो तो सिदगोड़ा थाना में पदस्थापित इस दरोगा को आगामी 26 जनवरी को ईमानदारी से मेहनत कर रहे खुदरा दुकानदार को गाली देने के लिए एक मेडल प्रदान करें। साथ ही दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। शनिवार को विकास सिंह ने कहा कि जिले के हर मुहल्ले में डेली लाॅटरी और नशे के सामान की बिक्री पुलिस के संरक्षण में चल रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
इस मामले ने न केवल पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी उजागर किया है कि जमशेदपुर में पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास की कमी बढ़ती जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन सही ढंग से नहीं करती, तो जनता में असंतोष और निराशा फैल सकती है।
जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडे ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक