Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सूचना प्रौद्योगिकी, परिवहन, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री सतीश शर्मा ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण रामबन और रियासी जिलों में हुई लोगों की दुखद मृत्यु पर गहरा दुख और पीड़ा व्यक्त की है।
अपने शोक संदेश में मंत्री ने कहा कि रामबन में बादल फटने और रियासी में भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को अपूरणीय क्षति और अपार कष्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में कई अनमोल जानें चली गईं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ और इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और साहस की प्रार्थना करता हूँ।
शर्मा ने आगे कहा कि आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों के लिए प्राथमिकता के आधार पर हर संभव सहायता, राहत और पुनर्वास उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिकूल मौसम संबंधी चेतावनी के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए मंत्री ने नागरिकों से संवेदनशील और भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों से दूर रहने और अपनी भलाई के लिए प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह