Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 30 अगस्त (हि.स.)। टाटा वायर एम्प्लॉई यूनियन के पदाधिकारियों की ओर से वहां के मजदूरों को शनिवार को सम्मानित किया गया। इसका मुख्य कारण इस बार टाटा स्टील में मर्जर के बाद किया गया ऐतिहासिक बोनस समझौता था, जिससे कर्मचारियों में खासा उत्साह है। इस बार का बोनस समझौता अब तक का सबसे बेहतरीन समझौता रहा है। बोनस के रूप में कर्मचारियों को कम से कम 30,000 रुपये और अधिकतम 80,000 रुपये की राशि मिली है, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है।
आज ही के दिन टाटा को अधिग्रहित हुए 23 वर्ष पूरे हो गए हैं, और टाटा स्टील में मर्जर हुए एक साल भी पूरा हो गया है। इस मौके पर यूनियन के प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडे ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा, आप लोग इस पैसे का सदुपयोग करेंगे और कंपनी में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काम करेंगे। यहां के लोग काफी मेहनती हैं और हमेशा कंपनी का ध्यान रखते हैं। टाटा कंपनी भी आप लोगों का बखूबी ध्यान रखती है।
इस मौके पर यूनियन के अन्य पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह, अमित सरकार, श्रीकांत सिंह, मंजीत सिंह, मंजीत सिंह मल्टू, अमरीक सिंह, दानी शकर तिवारी, अनवर सिड़की, रविंद्र सिंह, समीर महतो और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
मजदूरों का उत्साह और कंपनी की ओर से किए गए इस ऐतिहासिक बोनस समझौते ने यहां के कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा भर दी है, और वे अब कंपनी के साथ मिलकर अपने काम को और बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक