Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिलासपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बिलासपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान संघ से जुड़े सभी प्रभारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी होगी, इसके साथ ही राजनीतिक दल भाजपा के भी नेता मौजूद रहेंगे। यहां मोहन भागवत स्व. काशीनाथ गोरे की स्मृतियों पर आधारित 'लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका' का विमोचन करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। संघ प्रमुख डॉ भागवत डॉ प्रफुल्ल शर्मा द्वारा लिखित एक किताब का विमोचन करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने शनिवार काे मीडिया से सर्किट हाउस में मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कैबिनेट में 14 मंत्री होने पर कहा कि न्यायालय का फैसला अंतिम रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 5–6 साल से यह चल रहा है। केबिनेट में 13.5 मतलब 13 भी हो सकते हैं और 14 भी..! वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं उन्हें न्यायालय पर भरोसा होना चाहिए। चिंता करने की जरूरत नहीं है। वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर उनके नाम की चर्चा को लेकर पूछे सवाल में उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में भला हूं। दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया गया है, इसके बाद किसी वरिष्ठ नेता को राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा है जिसमें रमन सिंह के भी नाम की चर्चा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Tripathi