बलरामपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों की वरीयता एवं चयन प्रतीक्षा सूची जारी
बलरामपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार काे जानकारी दी है कि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों के लिखित कौशल परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वरीयता एवं चयन प्रतीक्षा सूची ज
बलरामपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों की वरीयता एवं चयन प्रतीक्षा सूची जारी


बलरामपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार काे जानकारी दी है कि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों के लिखित कौशल परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वरीयता एवं चयन प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई। सूची का अवलोकन जिले वेबसाइट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।

चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 4 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में किया जाएगा। मूल दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर विज्ञापन में उल्लेखित कंडिका के अनुसार अथवा पद रिक्त होने पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय