महुआ मोइत्रा की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ,30 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी की निन्दा की है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वंदे मातरम् का मंत्र देने वाले
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ,30 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी की निन्दा की है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वंदे मातरम् का मंत्र देने वाले राज्य की महिला सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जो टिप्पणी की है, वह निहायत ही घोर असंसदीय और आपत्तिजनक है। इसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसके लिए देश एवं पश्चिम बंगाल की जनता उनको कतई माफ नहीं करेगी।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स पर पाेस्ट कर लिखा कि मोइत्रा यह भलीभांति जानती हैं कि अमित शाह ही हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 को इतिहास बना दिया। अधिकांश नक्सली जिलों को मुख्यधारा में लाने के साथ घुसपैठियों पर लगातार लगाम कसने का काम किया है। देश की आंतरिक सुरक्षा पर सख़्त निगरानी का उनका ख़ाका काम कर रहा है।

दरअसल, मोइत्रा बेहतर तरीके से समझती हैं कि उनकी तृणमूल कांग्रेस सबसे ज्यादा राजनीतिक ख़ौफ़ अमित शाह से ही खाती है। अगले विधानसभा चुनाव में अमित शाह उनकी पार्टी की बाज़ी पलट सकते हैं। घुसपैठियों को सबसे ज़्यादा ख़ौफ़ भी उन्हीं से है। ऐसे में उनको (घुसपैठियों)अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए मोइत्रा ने अभी से अमित शाह के खिलाफ आग उगलना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस बस नाम की ऑक्सीजन ले रही एक अन्य पोस्ट में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि राजनीति के लिए अहम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, ओडिशा और तमिलनाडु जैसे भारी-भरकम राज्यों का मैदान दशकों से कांग्रेस के लिए सूखाग्रस्त है। इस दरम्यान केंद्र में कांग्रेस की सरकारें भी रही हैं। लेकिन गांधी परिवार की ठसक के कारण पहले राज्य बिदके और उसके बाद केंद्र भी हिल गया। राजनीति की सामान्य समझ रखने वाला व्यक्ति भी बता सकता है कि इसमें वोट चोरी जैसा कोई बहाना नहीं चल सकता। इक्का-दुक्का राज्यों में कांग्रेस बस नाम की ऑक्सीजन ले रही है। इसलिए अगले दो-तीन दशकों तक कांग्रेस की सत्ता में आने की कोई संभावना नहीं है। गांधी परिवार के कुंठित नेता राहुल गांधी रोज़ाना ही कांग्रेस की जड़ों पर मट्ठा डालकर बापू के उस सपने को सच कर रहे हैं जिन्होंने आजादी मिलने पर कांग्रेस को ही भंग करने की सिफारिश की थी।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन