अंबिकापुर : सरगुजा आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई, नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
अंबिकापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज शनिवार को टीम ने सतीपारा, अंबिकापुर निवासी इंजेक्शन विक्रेता आशीष ठाकुर उर्फ कालू को रंगे हाथों पकड़कर जेल
आरोपित गिरफ्तार


अंबिकापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज शनिवार को टीम ने सतीपारा, अंबिकापुर निवासी इंजेक्शन विक्रेता आशीष ठाकुर उर्फ कालू को रंगे हाथों पकड़कर जेल दाखिल किया है।

मिली जानकारी अनुसार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित आशीष ठाकुर सती मंदिर के पास नशीले इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उड़नदस्ता टीम ने इलाके की घेराबंदी की और संदिग्ध आशीष ठाकुर को एक बिल्डिंग के पास थैला लिए पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 30 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।

आरोपित को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत आज शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया है।

अगस्त माह में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि, सरगुजा जिले को नशीले इंजेक्शन से मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अगस्त महीने में नशीले इंजेक्शन के खिलाफ यह आठवीं कार्रवाई है, वहीं पिछले दो महीनों में 17 इंजेक्शन, टैबलेट और कफ सिरप विक्रेताओं को जेल भेजा गया है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ मुख्य आरक्षक कुमारु राम, नगर सैनिक गणेश पांडे एवं ओम प्रकाश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय