Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 30 अगस्त (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक जगत माझी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से 8 सितंबर को गुवा शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम और झारखंड राज्य निर्माता दिशूम गुरु शिबू सोरेन की 'अंतिम जोहार यात्रा रथ' के रूट चाट की घोषणा की। यह यात्रा जिले के प्रत्येक गांव तक जाएगी, जिससे शिबू सोरेन के योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
शनिवार को पार्टी की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि झारखंड के हर गांव में यात्रा की रूट चार्ट को शामिल किया जाएगा और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को सरकार की बजटीय प्रावधान के तहत सम्मान दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।
माझी ने प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पर भी अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड में वोट चोरी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए झामुमो पार्टी प्रत्येक बूथ पर वीएलए की तैनाती करेगी।
बैठक में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में झामुमो के केंद्रीय और जिला पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य, केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंकू, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिरी गोप, अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव रघुनाथ तिऊ और अन्य पदाधिकारी शामिल थे। बैठक का संचालन जिला सचिव राहुल आदित्य ने किया, जबकि जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने अध्यक्षता की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक