Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 30 अगस्त (हि.स.)। अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत ने शनिवार को गड़खाल व परगवाल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, डीडीसी उपाध्यक्ष सूरज सिंह भाऊ, तहसीलदार मंजीत सिंह, बीडीओ नवील हमदानी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन संजीव शर्मा, एईई सुनील बोगिया समेत बाढ़ नियंत्रण, पीएचई, पीडीडी व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने रख खरून, फत्तू कोटली, सिधड़वां, जजयाल, जमाना बेला, सजवाल, चिब्बे कोठे, गुड़ा मनहासा, गरजाल, हमीरपुर कोना, देओरा, टकवाल, पिंडी और चक्क फगवाड़ी गांवों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। फत्तू कोटली में दर्जनों मकान बाढ़ की भेंट चढ़ गए, सैकड़ों लोगों को प्रशासन की मदद से सुरक्षित निकालकर अखनूर शिफ्ट किया गया। विधायक ने गड़खाल सड़क का भी निरीक्षण किया जो परगवाल को जम्मू से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। यह सड़क चार दिन तक टूटी रहने से परगवाल का सम्पर्क पूरी तरह से कट गया था।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पीडीडी और पीएचई विभाग को तत्काल सड़क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। तहसीलदार व बीडीओ को विस्तृत क्षति रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए। लोगों की इस मांग को भी उन्होंने गंभीरता से लिया कि फसल मुआवजा केवल मालिकाना हक वाले किसानों तक सीमित न हो, बल्कि काश्तकारों को भी मिले क्योंकि अधिकांश लोग शरणार्थी हैं और कस्टोडियन जमीन पर खेती करते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को उचित सम्बंधित अधिकारियों और केंद्र सरकार तक प्रमुखता से उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह स्थायी समाधान के लिए केंद्र सरकार से चिनाब नदी के चैनलाईजेशन की मांग करेंगे। साथ ही परगवाल-इंद्रिपत्तन पुल का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराने के लिए प्रयासरत हैं ताकि भविष्य में इस सीमा क्षेत्र का सम्पर्क बाधित न हो। विधायक ने बाढ़ राहत कार्यों में स्थानीय युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ ग्रामीणों बल्कि बीएसएफ जवानों की भी जान बचाई।
डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलते हुए हर संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे जम्मू-कश्मीर में क्षति का आकलन कर रही है और विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को विशेष राहत पैकेज के लिए सौंपी जाएगी। साथ ही उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश सरकार से भी अपील की कि तुरंत राहत एवं पुनर्वास के लिए फंड जारी कर जनता को राहत पहुंचाई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह