Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काेंड़ागांव, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले में साइबर सेल तथा थाना, चौकी में गुम हुए मोबाइलों के संबंध में लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे थे, जिस पर एसपी वाय अक्षय कुमार द्वारा साइबर सेल की टीम को उनके दैनिक कार्यों के साथ गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव कौशलेंद्र देव पटेल तथा उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीष कुमार भार्गव के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम लगातार गुम मोबाईल की पतासाजी में लगे हुये हैं, जिससे विगत एक महीने में साइबर सेल की टीम को 115 गुम हुए मोबाइलों को बरामद करने में सफलता मिली है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है। सायबर सेल द्वारा बरामद किए गए मोबाइल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों बस्तर, बीजापुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग व अन्य जिलें के अलावा सीमावर्ती राज्यों उड़ीसा, महाराष्ट्र, तेलंगाना से बरामद किया गया है। बरामद किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वनप्लस, वीवो, रेडमी, सैमसंग के महंगे सेट भी है। जिन्हें आज शनिवार काे उनके स्वामियाें काे साैपा गया। कई मोबाइल स्वामी ने बताया कि वे अपने मोबाइल वापसी की उम्मीद खो चुके थे, वे उन्हें दोबारा पाकर कोण्डागांव पुलिस को धन्यवाद दिया गया। कोण्डागांव़ साइबर सेल द्वारा अब तक करीब एक करोड रुपये के 1500 से अधिक गुम हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया है।
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा मीडिया के माध्यम से संदेश दिया गया कि जिन्हें भी अन्य किसी का मोबाइल प्राप्त होता है, उसे नजदीकी थाने में जमा करें, दूसरों की मोबाइल का गलत उपयोग ना करें। कभी भी बगैर बिल के मोबाइल ना खरीदें कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव उपस्थित लोगों को सायबर अपराध के तरीके एवं उससे बचाव के उपाय बताये साथ ही सायबर अपराध घटित होने के स्थिति में हेल्प लाईन नम्बर 1930 एवं सायबर पोर्टल पर http://cybercrime.gov.in तत्काल शिकायत दर्ज कराने के साथ अपने निकट पुलिस थाना में सूचना देने की अपील की गई। मोबाइल बरामदगी के कार्य का निष्पादन में सायबर सेल से निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, सागरबती सोरी, लूमन सिंह भण्डारी, जितेन्द्र मरकाम, चैतराम मरकाम, बीजू यादव, मनोज पोयाम, कृष्णा नेताम, मनीष बोस, मनोज मरकाम एव लखुराम मरकाम, रमेष बर्मन का याेगदान रहा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे