Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 30 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिला में अपात्र राशन कार्डधारियों की जांच और नाम हटाने का कार्य लगातार जारी है। इस अभियान के तहत अगस्त माह में 49764 राशन कार्डधारियों का नाम डिलिट किया गया । ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के संदिग्ध आधार प्रविष्टियों में 15,615 नाम हटाए गए, वहीं आरसीएमएस (18 वर्ष से कम आयु एवं 100 वर्ष से ज्यादा आयु के एकल सदस्य कार्डधारी) के 1,022 नाम हटाए गए हैं। छह महीना या इससे ज्यादा समय से राशन का उठाव नहीं करने वाले मौन राशन कार्डधारियों जिनका नाम डिलिट किया गया उनकी संख्या 31,855 है, जबकि 1,023 डुप्लिकेट लाभुकों का भी नाम हटाया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन माह में 2,476 लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर करने का आवेदन दिया, जिनमें 2,148 नाम हटाए जा चुके हैं। अगस्त माह में 249 का नाम राशन कार्ड से हटाया गया।
उपायुक्त ने शनिवार को कहा कि अपात्र राशन कार्डधारियों की जांच एवं सत्यापन वास्तविक लाभुकों तक खाद्यान्न पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि अपात्र राशन कार्डधारी शीघ्र अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें। यदि किसी ने गलती से राशन कार्ड बनाए रखा है तो स्वयं पहल कर सरेंडर करें। उपायुक्त ने चेतावनी दी कि जांच के क्रम में अपात्र राशन कार्डधारियों के पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक