Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अंबिकापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के बजाए प्यून मरीजों को दवाएं बांटता है। आज शनिवार को एक मरीज ने दवा बांट रहे प्यून द्वारा गलत दवा देने पर सवाल-जवाब किया तो उसने कहा कि वह दवाएं देना जानता है। जाकर फार्मासिस्ट रामसेवक से पूछ लो। मैं यही काम करता हूं।
पीएचसी का फार्मासिस्ट मैनपाट के कमलेश्वरपुर चौक में स्वयं की दवा दुकान चलाता है और कभी हॉस्पिटल नहीं आता इस मामले सीएमएचओ डा. प्रेम सिंह मार्को ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
पूरा मामला मैनपाट ब्लॉक के कमलेश्वरपुर पीएचसी का है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलेश्वरपुर में पदस्थ नियमित फार्मासिस्ट रामसेवक यादव अपने ड्यूटी से शनिवार को गैरहाजिर था और हॉस्पिटल का प्यून मोहर लाल दवाएं बांट रहा था। एक मरीज को प्यून ने डॉक्टर द्वारा दी गई दवा के स्थान पर दूसरी दवा थमा दी तो मरीज ने प्यून का वीडियो बनाते हुए सवाल-जवाब किया।
दवा बांट रहे प्यून मोहर लाल ने कहा कि, मैं दवा देना जानता हूं। आप रामसेवक से पूछ लीजिए। दवा बांट रहे कर्मी ने बताया कि, वे प्यून हैं। फार्मासिस्ट नहीं हैं, इसलिए दवाएं बांट रहे हैं। प्यून से पूछा गया कि आप गलत दवा दे देंगे तो कौन जिम्मेदार होगा, तो प्यून ने कहा कि वे हमेशा दवाएं देते हैं।
फार्मासिस्ट रामसेवक यादव की कमलेश्वरपुर चौक में अपनी दवा की दुकान है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, वह कभी हॉस्पिटल नहीं जाता है, सिर्फ वेतन लेता है। वह कांग्रेस के स्थानीय नेता अटल यादव का भाई है। इस कारण कोई उसे कुछ कहने की हिम्मत नहीं करता।
इस मामले को लेकर बीएमओ डा. रवि सिंह को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। संयुक्त संचालक (हेल्थ) डा. अनिल शुक्ला ने कहा कि मामले में सीएमएचओ को जांच के लिए कहा गया है।
सीएमएचओ डा. प्रेम सिंह मार्को ने कहा कि, यदि चपरासी किन परिस्थितियों में दवाएं बांट रहा था, इसकी जांच कराई जाएगी। यदि फार्मासिस्ट ड्यूटी टाइम में हॉस्पिटल से गायब रहता है तो उसे नोटिस जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि, मैनपाट छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्यटन केंद्र है और कमलेश्वरपुर का पीएचसी इस लिहाज से भी संवेदनशील है। यहां सड़क हादसों के मरीजों के साथ ही आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के मरीज पहुंचते हैं। यहां हॉस्पिटल में लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय