गोपालगंज के हरखुआ-ख्वाजेपुर पथ का 26 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;} पटना, 30 अगस्त (हि.स.)। बिहार के गोपालगंज जिले में हरखुआ-ख्वाजेपुर मार्ग चौड़ीकरण एवं मज
गोपालगंज के हरखुआ-ख्वाजेपुर पथ का 26 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पटना, 30 अगस्त (हि.स.)। बिहार के गोपालगंज जिले में हरखुआ-ख्वाजेपुर मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार काे एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा 26 करोड़ 18 लाख 62 हजार रुपये की लागत से गोपालगंज जिले के पथ प्रमंडल अंतर्गत हरखुआ-ख्वाजेपुर मार्ग (कुल लंबाई 6.80 किलोमीटर) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जाएगा। इस योजना के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी पथ प्रमंडल, गोपालगंज के कार्यपालक अभियंता को दी गई है। वर्तमान में ये सड़क संकरी है। इस वजह से यहां लोगों को यातायात में असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार सड़कों और पुल-पुलियों जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। बिहार अब उस दौर से पूरी तरह बाहर निकल चुका है, जब लालू-राबड़ी राज में ‘गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा’ की स्थिति आम थी। 2005 की तुलना में आज बिहार में एक विशाल और सुदृढ़ सड़क नेटवर्क तैयार हुआ है। प्रदेश की शानदार सड़कें अब पूरे देश के लिए नजीर बन रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी