फारबिसगंज में गणेशोत्सव में दिख रही महाराष्ट्र की संस्कृति
अररिया, 30 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज शहर में गणेशोत्सव के मौके पर भक्ति की बयार बह रही है। गणेशोत्सव के बहाने महाराष्ट्र की संस्कृति की झलक फारबिसगंज में दिखाई पड़ रही है। स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में गणपति महाराज विराजमान किये गये
अररिया फोटो:गणेशोत्सव में स्कूली बच्चे मंगल पाठ करते


अररिया, 30 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज शहर में गणेशोत्सव के मौके पर भक्ति की बयार बह रही है। गणेशोत्सव के बहाने महाराष्ट्र की संस्कृति की झलक फारबिसगंज में दिखाई पड़ रही है। स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में गणपति महाराज विराजमान किये गये है। गजानंद का भव्य श्रृंगार कर भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की जा रही है। साथ ही प्रतिदिन मोदक का महाभोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

शहर के श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में इस बार गणेश महोत्सव का 40 वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। कोलकाता से आये शिल्पकारों द्वारा इस वर्ष भगवान गणेश जी महाराज सहित अन्य देवी देवताओं की पूर्व से की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित प्रतिमा का श्रृंगार किया गया है। चौथे दिन शनिवार को भक्तों का सैलाब पूजा पंडाल में उमड़ पड़ा। वहीं स्थानीय आर बी पब्लिक स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने मंदिर पहुंचकर सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं गणेश महाराज की पूजा अर्चना की।

हर तरफ गणपति बप्पा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आना के गुंजायमान से माहौल पूरा भक्तिमय हो गया है। पांच दिवसीय गणेश महोत्सव में प्रतिदिन खीर,फल एवं लड्डू का सवामणी को भोग भक्तों के द्वारा चढ़ाया जा रहा है। पूरा पूजा पंडाल की आधुनिक साज-सज्जा की गई है।

मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी एवं आयोजन समिति के संयोजक पवन शर्मा एवं अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का भव्य समापन रविवार को होगा। जिसकी तैयारी जोरों से की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर