सिरसा में नकली स्विचों की बड़ी खेप बरामद, दुकानदार गिरफ्तार
-दो युवक 30 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए सिरसा, 30 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा की सिरसा पुलिस ने नकली उत्पादों की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर की एक फर्म से 2740 नकली स्विच बरामद किए और दुकानदार को गिरफ्तार किया। एक अन्य कार्रवाई में, रोड़ी थाना
सिरसा में नकली स्विचों की बड़ी खेप बरामद, दुकानदार गिरफ्तार


-दो युवक 30 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए

सिरसा, 30 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा की सिरसा पुलिस ने नकली उत्पादों की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर की एक फर्म से 2740 नकली स्विच बरामद किए और दुकानदार को गिरफ्तार किया। एक अन्य कार्रवाई में, रोड़ी थाना पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को पकड़ा।

शहर थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि न्यूक्लिऑन रिस्क कंसल्टिंग प्रा. लि. के ब्रांड मैनेजर यशपाल सपरा गुरुग्राम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि सिरसा में उनके कंपनी के नाम पर नकली माल बेचा जा रहा है। यशपाल सपरा ने बताया कि कंपनी की ओर से नकली उत्पादों की जांच हेतु अधिकृत किया गया है। सूचना के आधार पुलिस टीम कंपनी के मैनेजर को साथ मिलकर सिरसा के एसके ट्रेडर्स की जांच के लिए पहुंची। जांच के दौरान दुकान से 27 पेटियों में 2740 पीस नकली स्विच बरामद किए गए। इन स्विचों पर बाहर की पैकिंग पर सरवी लिखा हुआ था, जबकि अंदर स्विच पर नकली तरीके से किसी और कंपनी का ट्रेडमार्क लगाया गया था। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सभी बरामद स्विच डुप्लीकेट (नकली) हैं। बरामद नकली प्रोडक्ट को पुलिस ने कब्जे में लिया गया। इस संबंध में आरोपित दुकान मालिक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत शहर सिरसा में मामला दर्ज कर साक्ष्य आने पर उसे मौके से गिरफ्तार किया गया।

हेरोइन सहित दो युवक दबोच

पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 30 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। रोड़ी थाना प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग पर थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें काबू कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने इस संबंध में रोड़ी थाना में अभियोग दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma