Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 30 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला पंचायत की सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने आज शनिवार काे विकासखंड राजपुर अंतर्गत पहाड़ी कोरवा बाहुल्य ग्राम घटगाँव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सक्रिय शिव स्व सहायता समूह के महिला सदस्य बौधी के टमाटर की खेती का निरीक्षण किया। उन्होंने संवाद कर खेती की जानकारी ली। बौधी बताती हैं कि, समूह से लोन लेकर टमाटर की खेती शुरू की है। वे कहती है कि आगामी समय में टमाटर की खेती से 1.25 लाख रुपये आमदनी होने की संभावना है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बौधी को ड्रीप सिंचाई प्रणाली एवं अन्य कृषि लाभों से भी जोड़े ताकि बेहतर फसल उत्पादन हो। उन्होंने माँ काली स्व सहायता समूह के सदस्य महिलाओं से भी मुलाकात की जो वर्तमान में मध्याह्न भोजन योजना चला रही हैं। उन्होंने समूह की सदस्यों से उनकी मासिक आय के बारे में जानकारी ली।
जिला पंचायत सीईओ ने समूह के सदस्यों को अन्य आय वर्धक गतिविधियाँ भी शुरू करने की सलाह दी ताकि वे अपने जीवन स्तर को और बेहतर बना सकें। जिला पंचायत सीईओ ने सबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समूह, ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन समूहों की मदद करने के लिए और भी प्रयास करें, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर बना सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय