Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 30 अगस्त (हि.स.)। सदर अस्पताल में सिविल सर्जन और उपाधीक्षक के बीच जारी टकराव अब आम जनता और स्वास्थ्यकर्मियों पर भारी पड़ रहा है। कई कर्मियों का महीनों से वेतन रुका हुआ है और अस्पताल की व्यवस्था चरमराई हुई है। इसे लेकर सदर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति अब सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन से न्याय मांग रही है।
सदर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ईश्वर आनंद और सचिव प्रकाश रजक के नेतृत्व में उर्मिला चौधरी क्लिनिक कोडरमा से सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकाला गया।
जुलूस के दौरान नारे भी लगाए गए।
मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष ईश्वर आनंद ने कहा कि सदर अस्पताल में लाखों रुपए आयुष्मान भारत के खर्च कर वहां आंख विभाग में करोड़ों रुपए के ऑपरेशन को लेकर खरीदी गई मशीनरी और आधुनिक ऑपरेशन थिएटर के निर्माण करने के बावजूद भी एक भी मरीज का विगत छह महीने में ऑपरेशन नहीं किया गया है। इसी तरह से ऑर्थोपेडिक विभाग में भी सर्जरी को लेकर लाखों रुपये की मशीनरी की खरीदारी की गई और ऑपरेशन थिएटर बनाया गया। लेकिन यहां भी किसी भी घायल मरीज को ऑपरेशन नहीं किया गया।
आनंद ने कहा कि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक जो कि जिले में पूर्व में 10 सालों तक चिकित्सक रूप में पदस्थापित थे उनका मात्र डेढ़ साल के अंदर ही एक बार फिर जिले में पद स्थापित होकर बार-बार यहां के अस्पताल उपाधीक्षक का पद हासिल कर और इसका दुरुपयोग कर विभागीय मापदंडों की खुले आम अवहेलना की जा रही है।
अस्पताल उपाधीक्षक रंजीत कुमार पर पूर्व में उनके कार्यकाल के दौरान कोडरमा और चंदवारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रहते हुए लाखों रुपये की जननी सुरक्षा योजना में जांच के नाम पर गड़बड़ी करने और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त की ओर से विभाग के सचिव और निदेशक को भेजे जाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होना गंभीर बात है।
संघर्ष समिति के सचिव प्रकाश रजक ने कहा कि सदर अस्पताल में पूर्व से संचालित अल्ट्रासाउंड जहां मरीजों का काफी किफायती दर पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी उसे जानबूझकर बंद कर दिया गया।
धरने को समिति के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, अज्जू सिंह, कयुम उदीन, समाजसेवी रघुनाथ दास, असगर अली, रामेश्वर यादव, ब्रह्मदेव दास, जागेश्वर दास, संतोष दास, रफीक मियां, मकबूल मियां, पवन सिंह, रघुनाथ दास, सुरेंद्र दास, गीता देवी, विमला देवी ने भी संबोधित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर