नाबालिगा का नहर में उतराती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नाबालिग लड़की की लाश नहर में उतराती हुई मिली है। जानकारी के अनुसार शव जुलुम गांव के पास नहर में उतराता हुआ देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से
नाबालिगा का नहर में उतराती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी


रायपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नाबालिग लड़की की लाश नहर में उतराती हुई मिली है। जानकारी के अनुसार शव जुलुम गांव के पास नहर में उतराता हुआ देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शुरूआती जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान 17 साल सात महीने की प्रिया साहू के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती की मौत हादसे में हुई है या फिर किसी अन्य कारण से। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और जरुरत पड़ने पर साइंटिफिक टीम की मदद भी ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल