शिक्षक हत्याकांड में महिला शिक्षिका संग पति गिरफ्तार, शूटर की तलाश तेज
दरभंगा , 30 अगस्त (हि.स.)। सकतपुर थाना क्षेत्र के मधपुर टोला सोनपुर प्राथमिक विद्यालय के उपप्रभारी प्रधानाध्यापक एवं बीएलओ राजेश कुमार ठाकुर हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आज महिला शिक्षिका रुक्मिणी कु
शिक्षक हत्याकांड में महिला शिक्षिका संग पति गिरफ्तार, शूटर की तलाश तेज


दरभंगा , 30 अगस्त (हि.स.)। सकतपुर थाना क्षेत्र के मधपुर टोला सोनपुर प्राथमिक विद्यालय के उपप्रभारी प्रधानाध्यापक एवं बीएलओ राजेश कुमार ठाकुर हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आज महिला शिक्षिका रुक्मिणी कुमारी और उसके पति अभिलाष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक के भाई मुकेश कुमार ठाकुर ने दोनों पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया कि राजेश कुमार का प्रेम प्रसंग रुक्मिणी कुमारी से था और इसी विवाद को लेकर हत्या की साजिश रची गई।

सकतपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटना को अंजाम देने वाले शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra