डीएम ने दी सख्त हिदायत, ड्रिंक एंड ड्राइव व ट्रिपलिंग पर चलेगा अभियान
डीएम ने दी सख्त हिदायत, ड्रिंक एंड ड्राइव व ट्रिपलिंग पर चलेगा अभियान
कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते डीएम अविनाश सिंह


बरेली, 30 अगस्त (हि.स.) । कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव और ट्रिपलिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिस पर तत्काल नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने परिवहन विभाग को विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिए कि स्कूलों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि कितने छात्र-छात्राएं स्कूटी से आ रहे हैं, उनकी उम्र 18 वर्ष पूरी है या नहीं और उनके पास वैध लाइसेंस है या नहीं। बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में नगर निगम को भी हिदायत दी गई कि सड़कों पर घूमते आवारा गोवंश के कारण आए दिन हादसे होते हैं। इन्हें पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि किसी की जान जोखिम में न पड़े।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भगत सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात अंजनी कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सभी विभाग गंभीरता से काम करें और आमजन को सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार