जम्मू उपायुक्त ने राजीव कॉलोनी और पीर खो में राहत और पुनर्वास कार्यों का किया निरीक्षण
जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। जम्मू के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास ने आज जम्मू नगर निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव के साथ बिक्रम चौक के पास राजीव कॉलोनी का दौरा किया और चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। अतिरिक्त उपायुक्त अनसूया जामवाल और जम्मू दक
बाढ प्रभावित इलाकाें का निरीकशन करते डीसी जममू््


जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। जम्मू के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास ने आज जम्मू नगर निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव के साथ बिक्रम चौक के पास राजीव कॉलोनी का दौरा किया और चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की।

अतिरिक्त उपायुक्त अनसूया जामवाल और जम्मू दक्षिण के उप-मंडलाधिकारी मनु हंस भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि कल दोपहर तक मलबा हटाने के लिए पर्याप्त संख्या में लोग और मशीनें तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में भोजन और पानी की आपूर्ति कर रहा है।

डॉ. मिन्हास ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पानी के नमूनों की जाँच की जाए और किसी भी तरह की बीमारी के प्रकोप को रोकने के लिए फॉगिंग की जाए। उन्होंने आगे कहा कि तवी नदी के किनारों को हुए नुकसान का विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे और नुकसान को रोकने के लिए आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएँगे।

उपायुक्त ने बताया कि टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा रहा है और जिला प्रशासन तथा जम्मू नगर निगम की टीमें जमीनी स्तर पर संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बिजली क्षेत्र में पूरे ज़िले में समय पर बहाली सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर तत्काल मरम्मत कार्य किया जा रहा है। बाद में डॉ. मिन्हास ने प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थल पीर खो को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए दौरा किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह