Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 30 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार के नाम पर बंद किए गए बोर्ड को खोले जाने, मजदूरों के 90 दिन के काम की तसदीक का अधिकार यूनियनों को दिए जाने, 26 हजार रुपए मासिक दिहाड़ी, एस.ओ.पी सिंस्टम खोले जाने आदि मांग को लेकर फतेहाबाद जिले के निर्माण मजदूरों ने भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के आह्वान पर शनिवार को जिला उपायुक्त कार्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। निर्माण मजदूर उपायुक्त कार्यालय के बाहर पार्क में इक्कठा हुए और प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय जाकर एडीसी को श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रोष प्रदर्शन व सभा की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान जगीर सिंह ने की व संचालन जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा ने किया। सभा को राज्य अध्यक्ष मनोज सोनी ने सम्बोधित किया। राज्य अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों व दलालों पर कार्यवाही की बजाए लाखों निर्माण मजदूर कारीगरों पर कार्यवाही कर रही हैं। सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये के चलते दो माह से बोर्ड की साईट को बंद कर दिया हैं। आज 10 लाख पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की सुविधाओं को रोक दिया गया हैं। लाखों निर्माण श्रमिक बोर्ड बंद होने के चलते ना केवल पंजीकरण से वंचित हो रहे हैं, तमाम सुविधाओं से भी वंचित हो गये हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार निर्माण श्रमिकों की सुविधाओं का विज्ञापन देकर गुणगान कर रहे हैं दूसरी ओर श्रम मंत्री निर्माण श्रमिकों की सुविधाओं को रोके हुए है। जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा ने कहा कि यूनियन लगातार भ्रष्ट अधिकारियों व दलालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती रही है, मगर सरकार उन पर कानूनी कार्यवाही करने की बजाए उनको बचाने व मजदूरों को सजा देने का काम कर रही है। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द बोर्ड की साईट को खोले अन्यथा राज्य भर के निर्माण श्रमिकों की 31 अगस्त को अम्बाला श्रममंत्री आवास पर होने वाली कन्वेशन में फतेहाबाद जिला से भी निर्माण श्रमिक शामिल होकर व 14 सितंबर में श्रम मंत्री आवास अंबाला पर होने वाले राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। रोष प्रदर्शन में ब्लॉक प्रधान धर्मपाल, मुकेश कुमार डुल्ट, संतराम अहरवां, जसवीर रतिया, मेवा सिंह मिराना, मिड डे मील प्रधान गगनदीप कौर, खेत मजदूर यूनियन से धर्मपाल जांडली, सुभाष धोलू, मनफुल जांडली, मेवा सिंह मिरानां, बलविंदर एमपी सोत्र, जरनैल, गुलाब सिंह सहित काफी निर्माण मजदूर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा