Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने चाहिए वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा था कि क्या गुंडागर्दी करने या भाजपा को वोट देने के लिए बच्चे पैदा करेंगे? उनके इस बयान पर अब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर हिंदू गुंडा दिखता है।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल का इशारा हिंदू समाज के प्रति है। भूपेश जी भूल रहे हैं यह देश सनातन संस्कृति और सनातनियों का देश है। इस देश में रहने वाला हर व्यक्ति कहीं ना कहीं मां भारती के कोख से पैदा हुआ है। जो मां भारती के कोख से पैदा हुआ है, वह सब हिंदुस्तानी हैं।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि तीन बच्चे पैदा करना है या नहीं, यह अपना-अपना विचार है। आज के कांग्रेस के नेता छत्तीसगढ़ के जनहित के मुद्दे भूल चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल