Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 30 अगस्त (हि.स.)। बिहार कांग्रेस पार्टी के कार्यालय सदाकत आश्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा घुसकर मारपीट किए जाने तथा तोड़फोड़ किए जाने के विरोध में शनिवार को नवादा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नवादा की सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकालकर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मंटन सिंह ने कहा कि यह प्रजातांत्रिक व्यवस्था का हनन है ।किसी एक व्यक्ति ने क्या बोला यह मायने नहीं रखता है ।लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस रूप में कांग्रेस कार्यालय में घुसकर गुंडागर्दी की और सरकारी व प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई ।इसके जितने भी निंदा की जाए कम होगी।
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाते हुए कहा कि एक दिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारत में इसी प्रकार दफन हो जाएगी ।उन्होंने कहा कि युवा नेता राहुल गांधी ने शांति और सूचिता का परिचय दिया है। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुंडो जैसा व्यवहार किया है ।इसके विरोध में व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा ।इस अवसर पर एजाज अली मुन्ना, बंगाली पासवान ,जागेश्वर पासवान ,प्रमोद कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन