फतेहाबाद : खेलेगा देश, खिलेगा देश, कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुए आयोजन
युवाओं को नशे से दूर रहने, अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी मजबूत करते हैं खेल : डॉ. रामगोपाल
फतेहाबाद। विद्यार्थियों को शपथ दिलाते प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व डॉ. रामगोपाल।


फतेहाबाद, 30 अगस्त (हि.स.)। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय, फतेहाबाद में ‘खेलें भी, खिलें भी’, हर गली, हर मैदान, खेलें सारा हिंदूस्तान’ तथा ‘खेलेगा देश, खिलेगा देश’ टैगलाइन पर आधारित राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। 29 से 31 अगस्त तक कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. गुरचरन दास, शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. राम गोपाल काजल, प्रो. जितेन्द्र तथा प्रो. सागर द्वारा मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों डॉ. मीनाक्षी कोहली, डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह, डॉ. रजनी, डॉ. कान्ता, प्रो. तारिका, प्रो. नितिन सचदेवा, डॉ. भारती शर्मा, प्रो. मंजू, प्रो. सिम्पा, प्रो. विकास बैनीवाल, सुदर्शन सिंह मल्होत्रा, प्रो. रूपिन्द्र ने भी मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे कबड्डी, बैडमिंटन का आयोजन किया गया जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा शनिवार को कॉलेज में विद्यार्थियों को जहां खेलों में भाग लेने और खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई वहीं खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली भी निकाली गई। कैप्टन रजनी वर्मा, डॉ. मीनाक्षी कोहली, एनएसएस प्रभारी प्रो. प्रतिभा मखीजा व डॉ. विकेश सेठी के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। ये न केवल शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि हमारे देश के युवाओं को नशे से दूर रहने, अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी को खेलों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया। प्राचार्य ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा