सीएम डैशबोर्ड प्रगति की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दी सख्त हिदायतें
सीएम डैशबोर्ड प्रगति की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दी सख्त हिदायतें
कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड प्रगति की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी अविनाश सिंह।


बरेली, 30 अगस्त (हि.स.) । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास विभाग की सीएम डैशबोर्ड प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बी ग्रेड में चल रही योजनाओं को ए ग्रेड में लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। समीक्षा में पाया गया कि पीएम सूर्यघर योजना की तीन में से दो परियोजनाएं ए ग्रेड में हैं, जबकि एक बी ग्रेड में है। इसी तरह फैमिली आईडी, निपुण परीक्षा आकलन, ग्राम पंचायतों से जुड़े वित्त आयोग तथा पीडब्ल्यूडी की नई सड़क निर्माण योजनाएं भी बी ग्रेड में हैं।

जिलाधिकारी ने डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य पर खास जोर देते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी फील्ड में जाकर निरीक्षण करें और ग्राउंड जीरो से तस्वीरें साझा करें। उन्होंने लंबित भुगतान की पत्रावली समय पर प्रस्तुत न करने पर कृषि उप निदेशक से नाराजगी जताई और तत्काल निस्तारण करने को कहा।

बैठक में एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन योजनाओं की भी समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी और कार्यों को समय पर पूरा करना होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, सीएमओ, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार